Rishihood University, Sonepat Haryana organising Training session on “Urkund” (URKUND a programme "ShodhShuddhi" which provides access to Plagiarism Detection Software) on June 30, 2022 at 03:00 PM

Rishihood University organising Training session on “Urkund” (URKUND a programme "ShodhShuddhi" which provides access to Plagiarism Detection Software)
June 30, 2022 at 03:00 PM

SPEAKER:

Ms. Preeti Rathi, Support Team, eGalactic, (INFLIBNET centre for all the Indian Universities)

CONVENERS:

Dr. R. N. Malviya, University Librarian, Rishihood University, Sonepat , Haryana.

Mr. Sanjay Thakur, Dy. Manager, IT. Rishihood University, Sonepat , Haryana.

Guest:

Prof. Shobhit Mathur, Vice Chancellor. Rishihood University, Sonepat , Haryana.

Registrar, Rishihood University, Sonepat , Haryana.

Shri Sahil Aggarwal, CEO, Rishihood University, Sonepat, Haryana.

Dr. Gunjan Rajput, Deputy Registrar Academic, Rishihood University, Sonepat, Haryana.

डॉ. B. R. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न CUET -2022 के आधर पर ही एडमिशन होंगे

अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CUET-2022 के आधार पर ही होंगे, यहां के यूजी क्लासेस में एकेडमिक सेशन 2022-23 से सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे।

यूजीसी (UGC) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए सीयूईटी स्कोर को अनिवार्य किया था लेकिन स्टेट यूनिवर्सिटीज पर ये फैसला छोड़ा था कि वे सीयूईटी के माध्यम से कैंडिडेट्स को एडमिशन देती हैं या नहीं। 

दिल्ली की स्टेट यूनिवर्सिटी  डॉ. B. R. अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न को अपना लिया है। 


Jamia Hamdard University, Delhi Admission open for various courses Academic Session 2022-23

Application are invited for Admission 2022-2023 

UGC NET दिसंबर 2021 और जून 2022 संयुक्त चक्र के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2021 और जून 2022 संयुक्त चक्र के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए  महत्वपूर्ण सूचना है। 
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 संयुक्त चक्र के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। NTA ने दोनो चक्रों के संयुक्त आयोजन की तारीखों की घोषणा शनिवार, 25 जून 2022 को करते हुए एग्जाम डेट नोटिस परीक्षा पोर्टल https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जारी किया। 
दोनो चक्रों के लिए NTA UGC NET परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करेगा। 

पहला चरण 8, 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को, 

जबकि दूसरा चरण 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा।

#NTA #UGCNET #UGC #NET #Exam 

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने चार नए पाठ्यक्रमों के साथ शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए स्नातक और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने चार नए पाठ्यक्रमों के साथ शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए स्नातक और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नेहारिका वोहरा के अनुसार, 15 पूर्णकालिक डिप्लोमा कार्यक्रमों, दो अंशकालिक डिप्लोमा कार्यक्रमों और 16 स्नातक कार्यक्रमों (बी.टेक को छोड़कर) और लेटरल एंट्री के साथ ऑटोमोटिव मेक्ट्रोनिक्स में एडवांस डिप्लोमा के लिए प्रवेश खोला है।

दिल्ली भर में 19 परिसरों के लिए दाखिला लिया जाएगा। इस साल से तीन नए परिसर शामिल हुए हैं। इनमें डॉ. एचजे भाभा डीएसईयू मयूर विहार परिसर, सर सी.वी. रमन सेंटर फॉर हेल्थकेयर धीरपुर तथा एलाइड मेडिकल एंड पैरामेडिकल साइंसेज डीएसईयू ओखला- II कैंपस हैं। 

कुलपति ने बताया कि छात्रों को बेहतर कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियों के साथ करार हुआ है। पिछले वर्ष में छात्रों को 500 से अधिक छात्रवृत्तियां प्रदान की गई हैं और इसी तरह विश्वविद्यालय इस वर्ष विश्वविद्यालय में शामिल होने के इच्छुक छात्रों के लिए अधिक छात्रवृत्ति सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, उच्च शिक्षा में लैंगिक अंतर को कम करने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष छात्रवृत्ति भी शुरू की जा रही है। 

कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू 
कुलपति ने बताया कि बी लाइब्रेरी साइंसेज, बी. ऑप्टोमेट्री, बी.एससी अस्पताल प्रबंधन, बीबीए ऑटोमोटिव खुदरा प्रबंधन में कोर्स इस साल से शुरू किए जा रहे हैं। यह सभी बाजार की मांग को ध्यान में रखकर कोर्स तैयार किए गए हैं।

कुल 7373 सीटों पर एडमिशन होंगे पिछले साल की तुलना में सीटें बढ़ाई गई हैं। कुल 7373 सीटों पर दाखिला होगा। पिछले वर्ष लगभग 6 हजार सीटों पर दाखिला हुआ था। इस साल कुल सीटों में डिप्लोमा के लिए 4960, स्नातक के लिए 2265 स्नातक और 148 सीट स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए हैं।


अधिक जानकारी के लिए नीचे आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें 


NLU कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT-2022 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबासाइट https://consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 का परिणाम जारी कर दिए हैं। 

परिणाम चेक करने का लिंक छात्रों के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर एक्टिवेट कर दिया गया है। 

जिन उम्मीदवारों ने इस साल CLAT-2022 की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबासाइट


पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

#clat2022
#results
#clatresults
#missionadmission2020
#admissionsopen2022_23
#Lawadmission
#Admission #LLB #LLM #BALLB #BALLB #B.COMLLB
#NLU #GGSIPU 

CLAT 2022 Result declared, candidates now download scorecard through official website


The Consortium of National Law Universities has announced the Common Law Admission Test CLAT-2022 result on June 24. 

The CLAT scorecard is now available to download on the official website--
 

#clat2022 #admissionsopen2022_23 

DU Admission 2022: एडमिशन पोर्टल 10 जुलाई से खुल सकता है

DU एडमिशन पोर्टल 10 जुलाई से खुल सकता है 

"Understanding of Research Writing & Publishing" LRC, Sushant University, Gurugram organising National Webinar on Thursday June 30, 2022, 2:00 PM onward

Library Resource Centre, Sushant University Invite you for a National Webinar on "Understanding of Research Writing & Publishing” on Thursday June 30, 2022, 2:00 PM onward.

The objective of this National Webinar is to help the students, researchers, faculty to focus on the research work and keep abreast of the latest research developments.

WHO CAN PARTICIPATE: 
Directors/ Principals/ Librarians & Library Professionals/ HoDs/ Faculties / Technical Staffs/ Students, Research Organizations and Industry professionals.

E-Certificate will be given to all the registered participants at their provided registered e-mail address after submitting online feedback form. The distribution of e-certificates may take 7 -10 days.

REGISTRATION LINK:


There is no registration fee. 

SPEAKERs:
Dr. Manorama Tripathi:  University Librarian, JNU New Delhi. 
Topic: Best Practices in Research Communication 

Prof. (Dr.) Sanjay Kataria: University Librarian, Bennett University Greater Noida.
Topic: Research Data management: essential for Scholars and faculty members

Dr. Shri Ram Pandey: Associate Professor, Central University of Haryana
Topic: Conducting Systematic Literature Review 

Dr. Neeraj Kumar Singh: Deputy Librarian, Punjab University, Chandigarh 
Topic: Increasing Visibility and enhancing Impact of Research

CONVENER: 
Dr. Ramveer Tanwar, Chief Librarian, 9650965735

CO- CONVENER: 
Dr. K. P. Singh, Assistant Librarian- 9716138199

MODERATOR: 
Dr. Bindu Thukral, Assistant Professor, School of Engineering & Technology

CUET एक्जाम शिड्यूल जारी 15 जुलाई से होंगे ऐनटेरस एंट्रेंस टेस्ट

CUET एक्जाम शिड्यूल जारी 15 जुलाई से होंगे ऐनटेरस एंट्रेंस टेस्ट 

UGC NET दिसम्बर 2021 और जून 2022 के एक्जाम के लिए तारीखों की घोषणा आज हो सकती है

UGC NET दिसम्बर 2021 और जून 2022 के एक्जाम के लिए तारीखों की घोषणा आज हो सकती है 


Faculty of Architecture & Planning, Dr. APJ Abdul Kalam University, Lucknow Admission open for 2022-23

Faculty of Architecture & Planning, Dr. APJ Abdul Kalam University, Lucknow

Applications are invited for Master Programme in 

1. Urban & Regional Planning (MURP) 
2. M. Arch (General) 
3. M. Arch (Environmental Design) 
4. M. Arch (Interior Design) 

For both GATE and Non Gate aspirants. 

More details click below official website 


MIT School of Bioengineering Sciences and Research, Pune Admission Open for 2022-23

MIT School of Bioengineering Sciences and Research, MIT-ADT University, Pune Admission Open for Academic Session 2022-23

School of Law, Sharda University, Greater Noida Organising Three Days National Conference on "Personal Data Protection Bill, 2019" from 4 August to 6 August 2022

School of Law, Sharda University, Greater Noida invites you to participate in the three days National Conference on "Personal Data Protection Bill, 2019" from 4 August to 6 August 2022 

Mode - The presentations will be conducted in Offline Mode.

Sub-Themes

Theme 1

· Concept of Data Protection, Rights akin to it and Global Personal Data Protection Laws 

· Personal Data Protection

· Informational Privacy

· Rights akin to protection of Personal Data

. Remedies for Violation of Rights of Personal Data Protection

Publication Opportunity

All the selected papers would get published in the ISBN numbered Book from a reputed publisher. The cost of the book has to be borne by the researcher/ author. All the submissions would be processed through plagiarism detection software Turnitin in accordance with international standards.

Registration Fee:

Rs 1000 for Academicians and Practitioners (Single Authored)

Rs 1500 for Academicians and Practitioners (Two or three Authors)

Rs 800 for PG and PhD Research Scholars (Single Authored)

Registration fee includes seminar kit, high tea and lunch.

Email ID: conference.law@sharda.ac.in

The following are the important dates to submit your expression of interest:

Abstract Submission: 15 July, 2022

Acceptance of Abstract: 19 July, 2022

Last date of payment of registration fee: 25 July, 2022.

Last date of Paper Submission: 30 July, 2022

Please find the Registration Link:


The research paper/abstract can be submitted to 

conference.law@sharda.ac.in

For more details about the International Conference contact following mentioned contact number. 

We are hopeful of enthusiastic participation from your side.

For queries related to National Conference, kindly contact the following:

Muskan 90767-66689

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


CLAT-2022 : क्लेट का पेपर आज देश के कई शहरों में आयोजित किया गया, छात्रों को अब मेरिट लिस्ट का इन्तेज़ार रहेगा

CLAT-2022 : क्लेट का पेपर आज देश के कई शहरों में आयोजित किया गया, छात्रों को अब मेरिट का इन्तेज़ार रहेगा जिसके आधर पर वो लाॅ कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।

लॉ एडमिशन प्रकिया 2022 अब तेज गति से आगे बढ़ेगी।

All the Best for CLAT Exam 2022


All the Best for CLAT Exam 2022

CLAT-2022: Consortium of National Law Universities Press Release for Conducting UG and PG CLAT Exam on Sunday 19th June 2022

The concert of National Law University will conduct t the common law Admission Test 2022 for BA LLB and LLM admissions on June 19th 2022 Sunday between 2 to 4 PM. The examination will be conducted at 131 examination centres in 25 States across India. The consortium has taken all necessary steps to ensure a covid safe environment for all candidates, staff and faculty.



CLAT-2022 परीक्षा UG और PG दोनों कार्यक्रमों के लिए 19 जून, 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम

CLAT-2022 परीक्षा UG और PG दोनों कार्यक्रमों के लिए 19 जून, 2022 को दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी, ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम 

कॉमन-लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देश के विभिन्न लॉ स्कूल में एडमिशन के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर का लॉ एडमिशन टेस्ट है। इसक तहत देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लॉ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन दिए जाते हैं। 

देशभर के 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 


CLAT एग्जाम पैटर्न

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में स्टूडेंट्स से क्वांटिटेटिव टेक्निक, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। CLAT PG कुल 120 सवाल और CLAT UG 150 सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए स्टूडेंट्स को दो घंटे का वक्त दिया जाएगा। जिसमे हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर्स की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

CLAT PG कोर्सेस के लिए परीक्षा पैटर्न

PG CLAT परीक्षा भी 120 मिनट यानी दो घंटे की होगी। इसके पहले सेक्शन में 1 मार्क के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। गलत आंसर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। दूसरे सेक्शन में कैंडिडेट्स को दो डिस्क्रिप्टिव निबंध लिखने होते हैं।

CLAT UG कोर्सेस के लिए परीक्षा पैटर्न

UG में एडमिशन के लिए परीक्षा 120 मिनट की होगी। परीक्षा में 150 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यह सभी सवाल एक-एक अंक के होते हैं। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाती है। परीक्षा में पांच सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे। इसमें इंग्लिश, सामान्य ज्ञान समेत करंट अफेयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और क्वांटिटिव टेक्निक शामिल हैं।

सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं

इंग्लिश में से 28-32 सवाल या लगभग 20% पेपर, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं, या पेपर का लगभग 25% वेटेज होता है। 

लीगल रीजनिंग सेक्शन में 35-39 सवाल शामिल होते हैं, या लगभग 25% पेपर और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 28-32 सवाल होते हैं, लगभग 20% पेपर। मात्रात्मक तकनीकों में 13-17 सवाल होते हैं, लगभग 10% पेपर होते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट


पर जाएं। इसके बाद वह रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें। अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर दें। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें।

#CLAT2022 

NSUT, Dwarka, Delhi Admission Notice for B. Design 2022-23

Netaji Subhash University of Technology, Dwarka, Delhi Admission Notice for Batchelor of Design 2022-23 

मुंबई विश्वविद्यालय में 2022 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है

महाराष्ट्र में मुंबई विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को डिग्री कॉलेजों में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर ही है। 

मुंबई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 793 कॉलेजों में 9 जून से प्रवेश फॉर्म भी बिक्री शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 20 जून तक जारी रहेगी। 

कोरोना के विस्तार और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी ऐडमिशन फॉर्म उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है।


अधिक जानकारी के लिए नीचे यूनिवर्सिटी की ऑफ़िसियल पर क्लिक करें

Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth, Pune Admission Open for Academic Session 2022-23

Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth, Pune Admission Open for Various Undergraduate and Postgraduate Courses for Academic Session 2022-23 

FDI Admission Open for Academic Session 2022-23

Footwear Design and Development Institute (FDI) Admission Open for Batchelor and Master Degree Programme for Academic Session 2022-23 

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission