DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर को ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट के दूसरे दौर की घोषणा करेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर को ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट के दूसरे दौर की घोषणा करेगा।

उम्मीदवार डीयू के प्रवेश पोर्टल- http://www.entry.uod.ac.in पर जाएं। विश्वविद्यालय ने कहा कि दूसरे दौर में उम्मीदवारों के लिए आवंटित सीटें दो दिनों के लिए 1 नवंबर तक खुली रहेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के सीट अलॉटमेंट के पहले दौर में 59,100 उम्मीदवारों ने प्रवेश लिया। अलॉटमेंट के पहले दौर के बाद, विश्वविद्यालय ने दूसरे दौर के लिए खाली सीटों जारी किया। उम्मीदवारों को अपग्रेड का विकल्प चुनने और अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया था।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपोत्सव आपके जीवन को सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे।

शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा |
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते |

DU Admission 2022 : डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन

डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन 

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन कॉलेजिएट के लिए अब 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन कॉलेजिएट के लिए अब 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

Periyar School of Architecture, Affiliated to GGSIPU Applications are invited for Management Quota Admission in B. ARCH

Periyar School of Architecture, Jasola, Delhi Affiliated to GGSIPU Applications are invited for Management Quota Admission in B. ARCH

Centre for Development of Advanced Computing (CDAC) Admission are open for M. TECH through GGSIPU

Centre for Development of Advanced Computing (CDAC) Admission are open for M. TECH through GGSIPU 

DU Admission 2022: Batchelor of Arts as top choice in the race of admission in Delhi University

Batchelor of Arts as top choice in the race of admission in Delhi University 

#missionadmission2020 #DU 

DU Admission 2022: DU की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर

DU की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर, सीट अलॉटमेंट करने के लिए निकाली जाएंगी 4 लिस्ट 

DU Admission 2022 : DU के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 है

DU के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 है। जिन छात्रों ने अब तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की ऑफिशियल वेबसाइट 


पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

छात्र ध्यान दें कि यह रजिस्ट्रेशन फेज 1 और फेज 2 के लिए है।

Institute of Nano Science and Technology, Mohali, Punjab Admission are open for PhD Programme in the are of Nano Science and Nano Technology January Session 2023-24

Institute of Nano Science and Technology, Mohali, Punjab Admission are open for PhD Programme in the are of Nano Science and Nano Technology January Session 2023-24 

दिल्ली सरकार ने 5 वीं से 8 वीं कक्षा तक के लिए नई एग्जामिनेशन गाइडलाइन और प्रमोशन पॉलिसी सत्र 2023-24 से लागू कर दी है।

दिल्ली सरकार ने 5 वीं से 8 वीं कक्षा तक के लिए नई एग्जामिनेशन गाइडलाइन और प्रमोशन पॉलिसी सत्र 2023-24 से लागू कर दी है। 

दो डिग्री कोर्स अब एक साथ कर सकते हैं :UGC


उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ दो डिग्री कोर्स करने की राह खुल गई है। कोई भी छात्र किसी भी विश्वविद्यालय से अब इन कोर्सों में दाखिला एक साथ ले सकेगा।

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों से एक साथ दो डिग्री कोर्स की योजना पर तेजी से आगे बढ़ने का सुझाव दिया है। साथ ही इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है।

फिजिकल मोड में भी एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे

खास बात यह है कि इस पहल के तहत छात्र फिजिकल मोड में भी एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे, बशर्ते दोनों ही कोर्सों की कक्षाओं का समय अलग-अलग हो।

यूजीसी का मानना है कि विश्वविद्यालय जितनी तेजी से एक साथ दो डिग्री की व्यवस्था को अपनाएंगें छात्रों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। छात्रों को लंबे समय से इस व्यवस्था के लागू होने का इंतजार था।





#UGC #Highereducation 

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 70 हजार तय सीटों पर ही होंगे दाखिले

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 70 हजार तय सीटों पर ही होंगे दाखिले 

दिल्ली के 5 इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी /इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग में प्रवेश के दूसरे राउन्ड के दाखिले अब 10 अक्टूबर से शुरू होंगे

दिल्ली के 5 इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी /इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग में प्रवेश के पहले राउन्ड के दाखिले हो चुके हैं दूसरे राउन्ड के दाखिले अब 10 अक्टूबर से शुरू होंगे। 

IILM Law School, Gurugram is organizing a National Seminar on "International Law and Justice" on November 4th, 2022, Friday in hybrid mode

IILM Law School, Gurugram is organizing a National Seminar on "International Law and Justice" on November 4th, 2022, Friday in hybrid mode. 

The National Seminar aims to examine and analyse the emerging issues in the international arena of today's times. 

The seminar will be attended by stakeholders from the national level, civil societies, practitioners, researchers, academicians, and policymakers to deliberate and discuss innovative ideas on the synergies and synthesis of the concept of international law as a tool to achieve the ends of justice.

Register yourself using below link:



दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) से अब MBA, BBA, BLIS, MLIS, BMS and BA (H) Economics कर सकते हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) से अब MBA, BBA, BLIS, MLIS, BMS and BA (H) Economics कर सकते हैं 

एमबीए करना चाहते हैं तो अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी दाखिला ले सकते हैं। डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के नए सेशन 2022-23 का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि 28 साल बाद स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के पाठ्यक्रम में 6 नए कोर्स शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यूजी और पीजी के लिए शुरू किए जा रहे नए कोर्स रोजगार-उन्मुख और पेशेवर पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

कुलपति ने बताया की बदलती जरूरतों के मद्देनजर पहली बार डीडीसीई के माध्यम से यूजी और पीजी दोनों स्तर पर मैनेजमेंट और अन्य प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। 

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रोफेसर पायल मागो ने बताया कि एमबीए को छोड़कर अन्य सभी पांचो कोर्स में असीमित सीटें हैं। 
एमबीए में 20 हजार सीटों की स्वीकृति मिली है। इनके लिए एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे।

उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए SOL के सभी कोर्स में एडमिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (UGCF 2022) के अनुसार होंगे.

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज (FIA) 
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र 
के 3 नए कोर्स अंडर ग्रेजुएट कोर्स 
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (BLISs)
मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (MLISc)

Indian Institute of Technology, Mumbai Applications are invited for Undergraduate and Postgraduate Common Entrance Exam For Design (USEED & CEED 2023) For Admission to BDES & MDES 2023

Indian Institute of Technology, Mumbai Applications are invited for Undergraduate and Postgraduate Common Entrance Exam For Design (USEED & CEED 2023) For Admission to BDES at IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Guwahati, IIT Hyderabad and IIT Jabalpur 


More information click below link

Wish You a All a Very Happy Dussehra

Wish You a All a Very Happy Dussehra 

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission