CUET रिजल्ट के बाद अब इसके स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाली सभी यूनिवर्सिटीज यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।इन सभी यूनिवर्सिटीज को स्टूडेंट्स को स्कोर भेज दिए गए हैं। DU ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। CUET 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं। इस साल 14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल हुए थे।
कैसे मिलेगा अब स्टूडेंट्स को दाखिला?
यूनिवर्सिटीज CUET स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
DU ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आया है, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।
No comments:
Post a Comment