DU के स्टूडेंट अब PhD थीसिस ऑनलाइन सबमिशन कर सकेंगे, यूनिवर्सिटी ने पोर्टल लॉन्च किया


DU के स्टूडेंट अब PhD थीसिस ऑनलाइन सबमिशन कर सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी की थीसिस ऑनलाइन जमा करने के लिए एक विशेष सबमिशन पोर्टल बनाया है। 
पीएचडी थीसिस पूरी होने के बाद इन्हें ऑनलाइन सबमिट करने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, थीसिस ऑनलाइन सबमिट करने के लिए स्टूडेंट्स को गाइड की मंजूरी की जरूरत होगी। 

DU के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने ऑनलाइन पीएचडी थीसिस सबमिशन पोर्टल लॉन्च किया है। विश्वविद्यालय के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि ऑनलाइन सबमिशन पोर्टल में कई फीचर्स जोड़े गए हैं। पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए इस पोर्टल में सबसे पहले तो पीएचडी थीसिस जमा करने के लिए तैयार होने पर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा। पर्यवेक्षक आवेदन जमा करने का अनुमोदन करता है तभी जाकर पोर्टल पर आगे बढ़ा जा सकेगा। परीक्षकों को डीआरसी, बीआरएस द्वारा अनुमोदित किया जाएगा और इसे ऑनलाइन परीक्षा ब्रांच में जमा किया जाएगा। 

#DU #universityofDelhi #दिल्लीयूनिवर्सिटी 

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission