विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने संसद भवन पुस्तकालय को देश के सभी नागरिकों के लिए खोले जाने की पृष्ठभूमि में शोधार्थियों, छात्रों और शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने संसद भवन पुस्तकालय को देश के सभी नागरिकों के लिए खोले जाने की पृष्ठभूमि में शोधार्थियों, छात्रों और शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है। UGC ने सभी विश्वविद्यालयों और राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि इसके ज्ञान संस्थान के उपयोग के लिए सबको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

UGC के सचिव प्रो. मनीष आर जोशी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कालेजों के प्राचार्यों को लिखे पत्र में कहा कि संसदीय ग्रंथालय इस देश के श्रेष्ठतम ग्रंथालयों में से एक है। इसमें ज्ञान संसाधनों का विशाल संग्रह है और यहां 17 लाख प्रकाशन सामग्री और संसाधन उपलब्ध हैं। यहां पर बड़ी संख्या में पुस्तकें, रिपोर्ट, सरकारी प्रकाशन, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट, संसदीय वाद विवाद संकलन, राजपत्र, पत्रिकाएं, समाचार पत्र सहित अनेक संकलन शामिल हैं।

उनका कहना है कि संसद भवन पुस्तकालय अब देश के सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। पिछले साल 17 अगस्त 2022 से संसद पुस्तकालय वेबसाइट पर आगंतुक पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके माध्यम से आगंतुक/शिक्षाविद, छात्र, शोधार्थी आदि संसद पुस्तकालय के उपयोग के लिए अपना समय बुक कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission