विभिन्न कृषि एवं संबद्ध विज्ञान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण खुला है


यूजी कार्यक्रमों में आईसीएआर अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश सीयूईटी (यूजी) -2024 के माध्यम से होगा, जिसके लिए NTA पोर्टल पर पंजीकरण 26 मार्च, 2024 (रात 11.50 बजे) तक खुला है।


कृषि और संबद्ध विज्ञान में स्नातक में प्रवेश के लिए बीएफएससी बैचलर ऑफ फिशरीज साइंसेज बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) बागवानी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी, बीएससी (ऑनर्स), प्राकृतिक खेती, बीएससी (ऑनर्स); रेशम उत्पादन, बीएससी (ऑनर्स), सामुदायिक विज्ञान, बीएससी (ऑनर्स) खाद्य पोषण और आहार विज्ञान, बीटेक। कृषि इंजीनियरिंग, बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, उम्मीदवार पंजीकरण के लिए एनटीए पोर्टल पर जा सकते हैं।

https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/



#missionadmission2020

#Admission2024-25

#Careers


No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission