CUET के लिए आवेदन कहाँ से करें, कैसे करें, कब करें, क्यूं करें? दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में अब प्रवेश के लिए CUET परीक्षा जरूरी।


इस वर्ष से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी (CUET) परीक्षा के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही कई राज्य विश्वविद्यालय, प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी भी CUET के स्कोरकार्ड के आधर पर ही एडमिशन देंगे। 

यूजीसी ने इस वर्ष सीयूईटी 2022 (CUET 2022) परीक्षा को यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए अनिवार्य किया है। अगले साल से पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए भी सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam) का स्कोर कंपलसरी कर दिया जाएगा। CUET परीक्षा से पहले कई डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी ने भी सीयूईटी स्कोर को अपने यहां लागू कर दिया है। 

आवेदन कैसे करें, कहां से करें? 

Step 1: 
ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं। 

Step 2: 
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 

Step 3: 
अपना नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें। 

Step 4: 
नए लॉग इन क्रिडेंशियल के साथ लॉग इन करें, फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 

Step 5:
फोटो और डिजिटल साइन अपलोड करें। 

Step 6:
एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। 

Step 7: पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें। 


आधार कार्ड और 10th एवं 12th की मार्क्स शीट, सर्टिफिकेट भी साथ में रखें।

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission