DU Admission 2024-25 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 50 फीसदी सीटें भर गयी हैं। 22 अगस्त को दुसरी लिस्ट जारी होगी।

DU Admission 2024-25 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 50 फीसदी सीटें भर गयी हैं। 22 अगस्त को दुसरी लिस्ट जारी होगी। 

#missionadmission2020 

योग्य छात्र समान्य सीटों पर दाखिले के हकदार

योग्य छात्र समान्य सीटों पर दाखिले के हकदार 

#missionadmission2020 

हायर एजुकेशन पॉलिसी में अपडेट की जरूरत : दिल्ली हाई कोर्ट

हायर एजुकेशन पॉलिसी में अपडेट की जरूरत : दिल्ली हाई कोर्ट 

#missionadmission2020 

MBA के बाद BBA में भी छात्रों का रुझान कम हो रहा है, कारण प्लेसमेंट का न होना भी है

Management हो या Engineering College/Institute मार्केट की डिमांड के अनुसार छात्रों में स्किल पैदा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण स्टूडेंट्स को बेरोजगारी की दौड़ से गुजरना पड़ रहा है। जिसका कारण इस बार BBA मैं भी छात्रों का रुझान कम हो गया है।

भारी भरकम इंटेक भी इसका एक कारण है। छोटे-छोटे इंस्टीट्यूट को ज्यादा मात्रा में इंटेक दिया हुआ है, कई इंस्टीट्यूट तो सैम इन्फ्रास्ट्रक्चर में दोनों पालियों में चल रहे हैं। 

प्राइवेट कॉलेज को सस्ती दर पर फैकल्टी चाहिए और फीस मोटी चाहिए।

प्लेसमेंट न होना भी इसका एक बड़ा कारण है क्योंकि ईन कोर्सों के लिए छात्र मोटी फीस अदा करते हैं परंतु जब वे जॉब के लिए निकल रहे हैं उनको उतना मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। 

CLAT 2025: CLAT 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो चुकी है परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को होगी

कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए महतवपूर्ण है। लॉ (LLB & LLM) में ग्रेजुएशन करना या पोस्ट करना ग्रेजुएशन- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सहित देश के अन्य टॉप लॉ स्टूडियो में भर्ती का एक ही माध्यम है- CLAT। क्लैट का फुल फॉर्म है- कॉमन लॉ सैटेलाइट टेस्ट।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ का कंसोर्टियम (एनएलयू का कंसोर्टियम) CLAT एग्ज़ोम का आयोजन करता है।

CLAT 2025 का फॉर्म ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। आप 

https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025 पर रजिस्टर कर सकते हैं।

15 जुलाई से CLAT 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

15 अक्टूबर 2024 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT परीक्षा 2025: 1 दिसंबर 2024 को होगी।

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय शाम 4:40 बजे तक रहेगा।




#Missionadmission2020 # Careers #Law #LLB #LLM #NLU #Admission2025_26 


मेरिट सूची 20-08-2024 को अपलोड की जाएगी : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी: बी.एड., एम.बी.ए. एवं एम.सी.ए. में नये प्रवेश की अंतिम तिथि (ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम) सत्र जुलाई, 2024 के लिए 14-08-2024 है
प्रवेश योग्यता के आधार पर किया जाएगा और पात्र उम्मीदवारों की मेरिट सूची 20-08-2024 को अपलोड की जाएगी

सीट खाली रहने पर रिक्त सीटों के लिए दोबारा प्रवेश परीक्षा ले सकते हैं केंद्रीय विश्वविद्यालय

सीट खाली रहने पर रिक्त सीटों के लिए दोबारा प्रवेश परीक्षा ले सकते हैं केंद्रीय विश्वविद्यालय। 

#missionadmission2020 

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission