MBA के बाद BBA में भी छात्रों का रुझान कम हो रहा है, कारण प्लेसमेंट का न होना भी है

Management हो या Engineering College/Institute मार्केट की डिमांड के अनुसार छात्रों में स्किल पैदा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण स्टूडेंट्स को बेरोजगारी की दौड़ से गुजरना पड़ रहा है। जिसका कारण इस बार BBA मैं भी छात्रों का रुझान कम हो गया है।

भारी भरकम इंटेक भी इसका एक कारण है। छोटे-छोटे इंस्टीट्यूट को ज्यादा मात्रा में इंटेक दिया हुआ है, कई इंस्टीट्यूट तो सैम इन्फ्रास्ट्रक्चर में दोनों पालियों में चल रहे हैं। 

प्राइवेट कॉलेज को सस्ती दर पर फैकल्टी चाहिए और फीस मोटी चाहिए।

प्लेसमेंट न होना भी इसका एक बड़ा कारण है क्योंकि ईन कोर्सों के लिए छात्र मोटी फीस अदा करते हैं परंतु जब वे जॉब के लिए निकल रहे हैं उनको उतना मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission