CLAT 2025: CLAT 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो चुकी है परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को होगी

कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए महतवपूर्ण है। लॉ (LLB & LLM) में ग्रेजुएशन करना या पोस्ट करना ग्रेजुएशन- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सहित देश के अन्य टॉप लॉ स्टूडियो में भर्ती का एक ही माध्यम है- CLAT। क्लैट का फुल फॉर्म है- कॉमन लॉ सैटेलाइट टेस्ट।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ का कंसोर्टियम (एनएलयू का कंसोर्टियम) CLAT एग्ज़ोम का आयोजन करता है।

CLAT 2025 का फॉर्म ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। आप 

https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025 पर रजिस्टर कर सकते हैं।

15 जुलाई से CLAT 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

15 अक्टूबर 2024 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT परीक्षा 2025: 1 दिसंबर 2024 को होगी।

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय शाम 4:40 बजे तक रहेगा।




#Missionadmission2020 # Careers #Law #LLB #LLM #NLU #Admission2025_26 


No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission