राजस्थान विधानसभा में एक ऐसी यूनिवर्सिटी खोलने का बिल लाया गया जो हकीकत में है नहीं, आखिर इस तरह की कितनी और यूनिवर्सिटी देश में खुली है इसका पता लगाना भी जरूरी है ताकि छात्रों के साथ कोई खिलवाड़ न हो

राजस्थान विधानसभा में एक ऐसी यूनिवर्सिटी खोलने का बिल लाया गया जो हकीकत में है नहीं। 

मामला सीकर में गुरुकुल यूनिवर्सिटी नाम से निजी विश्वविद्यालय के खोले जाने का है। सदन में बहस के लिए बिल की लिस्टिंग तक हो चुकी थी। तभी अचानक से पता चलता है कि इस यूनिवर्सिटी का तो हकीकत में कोई अस्तित्व ही नहीं है। 

इसके बाद आनन-फानन में राजस्थान सरकार ने बिल वापस लिया और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। 

यह बिल फरवरी महीने की 24 तारीख को विधानसभा में पेश किया गया था। बिल के मुताबिक गुरुकुल यूनिवर्सिटी 80.31 एकड़ में फैली हुई है। 

बताया गया कि इसमें 28 प्रशासनिक ब्लॉक्स, 155 एकेडमिक ब्लॉक्स और 38 प्रयोगशालाएं हैं। यह भी दावा किया गया कि इस यूनिवर्सिटी में हेल्थकेयर, पावर बैकअप और क्लासरूम में प्रोजेक्टर्स भी लगे हैं। इसके अलावा 50 हजार किताबों वाली एक लाइब्रेरी, जिसमें 36 अखबारों और मैगजीन्स का सब्सक्रिप्शन होने के साथ 56 फिजिकल और 23 ई-जॉर्नल हैं। इंडोर और आउटडोर खेल की सुविधा है। साथ ही 24811.46 वर्गमीटर के कुल क्षेत्र में बना हुआ एक आवासीय ब्लॉक होने की बात भी कही गई।

#UGC #AICTE #admission #admission2022 #collegedekha #NIRFRanking #MOE #careers #DDE #fakeUniversity #jaipur #rajasthan
#MA2020

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission