JEE Main-2022 के एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया।
JEE Main के एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। 
पहले चरण की परीक्षा 16 से 21 अप्रैल तक और 
दूसरे चरण की परीक्षा 24 से 29 मई तक होगी। 

यह परीक्षा देश के 501 और विदेशों के 13 शहरों में आयोजित होगी। इसके साथ ही एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 
यह एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स 
http://www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
JEE main-2022 के पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च शाम पांच बजे जारी रहेगी। स्टूडेंट्स ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 31 मार्च की रात 11:30 बजे तक कर सकते हैं। 



#JEE2022 
#NTAJee 
#missionadmission2020 #MA2020 #admission2022-23 

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission