UGC ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) को अनिवार्य बनाने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष श्री एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि CUET में 13 अलग-अलग भाषाओं में परीक्षा दी जा सकती है।
जगदीश कुमार ने कहा, “हमने विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) को अनिवार्य बनाने का फैसला किया है, जो 13 अलग-अलग भाषाओं में दिया जा सकता है. हमने छात्रों को बहुत सारे विकल्प दिए हैं।”
उन्होंने कहा कि CUET से छात्रों को बहुत लाभ होगा और राज्य विश्वविद्यालय के साथ ही प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट कोर्सेज की प्रवेश प्रक्रिया के लिए CUET के स्कोर का उपयोग कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment