पेपर लीक ही नहीं CBSE स्टूडेंट का डाटा भी लीक होता है, CLAT के स्टूडेंट का डाटा भी लीक होता है।
शिक्षा एक व्यवसाय उसके लिए प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान साल भर हर तरह का प्रयास करते रहते हैं।
देश भर के अधिकतर संस्थानों ने अपने वाहन एडमिशन के लिए बड़े-बड़े काउंसलर, डायरेक्टर रखे हुए हैं।
इन डायरेक्टर्स, काउंसलर का सबसे पहला मकसद होता है CBSE का डाटा और CLAT, JEE का डाटा हासिल किया जाए ताकि उनकी पहुंच अधिक से अधिक स्टूडेंट तक हो जाए और वह उन स्टूडेंट्स को काउंसिल कर सके कि उनके वहां एडमिशन लिया जाए।
अब यह डेटा उन संस्थाओं के पास कहां से पहुंचता है, कैसे पहुंचता है इसका पता तो सरकार ही लगा सकती है। परंतु एक बात सत्य है कि यह डेटा ईन संस्थानों की पहुंच में होता है।
#CBSEstudentlist
#Clatlist
#missionadmission2020
#CLat
#CBse
#JEE
No comments:
Post a Comment