NTA UGC NET 2024 की परीक्षा पेपर लीक की आशंका के कारण रद्द कर दी है

शिक्षा मंत्रालय मैं विभिन्न शहरों में मंगलवार को आयोजित UGC NET June 2024 की परीक्षा रद्द कर दी है। मंत्रालय ने बुधवार को कहा की परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है और CBI जाँच के आदेश दिए गए है।
शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा इसके बारे में अलग से जानकारी साझा की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि यूजीसी को राष्ट्रीय आय पर अपराध इकाई से कुछ इनपुट मिले थे यह इनपुट संकेत देते हैं की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है।

जैसा कि ज्ञात हो देश भर के 317 शहरों में यह परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की गई थी। इसमें 11.31 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81% उपस्थित हुए थे। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है दिसंबर और जून में।



#missionadmission2020 
#UGC
#NTANET
#NTA

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission