GGSIPU के किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन नहीं होगा, दलालों से सावधान रहें।

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि उसके किसी भी । यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट को दलालों से सावधान करते हुए कहा है कि आईपी यूनिवर्सिटी के किसी भी प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन का कोई प्रावधान नहीं है। यूनिवर्सिटी से जुड़े निजी संस्थान में भी 90% सीट यूनिवर्सिटी के सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए भरी जाती हैं और बाकी 10% सेट कॉलेज अपने मैनेजमेंट कोटे के तहत बढ़ाते हैं। यूनिवर्सिटी का कहना है कि उसे पता चला है कि कुछ लोग खुद को प्राइवेट इंस्टिट्यूट का प्रतिनिधि बात कर स्टूडेंट से डायरेक्ट एडमिशन करवाने की बात कर रहे हैं जो की एक अवैध तरीका है।
आईपी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्सों में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी खुद के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और राष्ट्रीय स्तर के एंट्रेंस टेस्ट जैसे CUET, NEET, CLAT, JEE, के आधार पर करती है। यह सभी एंट्रेंस हो चुके हैं। मैनेजमेंट सीटों पर दाखिले के लिए भी यूनिवर्सिटी ने कोर्स के लिए तय एंट्रेंस को जरूरी बताया है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को सलाह दी है कि वह आवेदन का लॉगिन आईडी और पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें और यूनिवर्सिटी की सेंट्रलाइज काउंसिल पर भरोसा रखें। जब तक दाखिला नहीं हो जाता है तब तक यूनिवर्सिटी की साइट लगातार देखते रहे और उसे पर डाले जाने वाले नोटिस को भी अवश्य देखते रहें।

#missionadmission2020 #admissions2024_25
#GGSIPUniversity
#careers 

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission