आईपी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्सों में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी खुद के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और राष्ट्रीय स्तर के एंट्रेंस टेस्ट जैसे CUET, NEET, CLAT, JEE, के आधार पर करती है। यह सभी एंट्रेंस हो चुके हैं। मैनेजमेंट सीटों पर दाखिले के लिए भी यूनिवर्सिटी ने कोर्स के लिए तय एंट्रेंस को जरूरी बताया है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को सलाह दी है कि वह आवेदन का लॉगिन आईडी और पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें और यूनिवर्सिटी की सेंट्रलाइज काउंसिल पर भरोसा रखें। जब तक दाखिला नहीं हो जाता है तब तक यूनिवर्सिटी की साइट लगातार देखते रहे और उसे पर डाले जाने वाले नोटिस को भी अवश्य देखते रहें।
#missionadmission2020 #admissions2024_25
#GGSIPUniversity
#careers
No comments:
Post a Comment