10वीं और 12वीं के छात्रों के पास एग्जाम सेंटर बदलने के लिए सिर्फ आज 10 नवंबर तक का ही समय है मध्य रात्रि तक कर सकते है एप्पलाई

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने टर्म 1 बोर्ड परीक्षा Class 10th & 12th Term-I की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को राहत दी है और दूसरे शहर से परीक्षा देने की सुविधा देते हुए इसके लिए उन्हें अपने स्कूल से आवेदन करने को हरी झंडी दे दी है। 
बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि एग्जाम सिर्फ ऑफलाइन मोड से ही आयोजित की जाएंगे। 

हालांकि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों के पास एग्जाम सेंटर बदलने के लिए सिर्फ आज का ही समय है, स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूल से एग्जाम सेंटर बदलने के लिए 10 नवंबर की मध्य रात्रि तक अनुरोध कर सकते हैं. छात्रों से मिले आवेदन को स्कूल 12 नवंबर की मध्य रात्रि तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। 

 #Change10th12thExamCentre
#10th #12th #CBSEBoard #CBSEterm1#examcentre

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission