एलएलबी कोर्स (Law) के लिए दिल्ली एनसीआर में कौन-कौन से कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं

यदि आप एलएलबी (LAW) करने के इच्छुक तब दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आपके लिए बहुत सारे अवसर हैं इसमें सबसे पहले आपके दिल्ली विश्वविद्यालय जहां से आप 3 वर्ष एलएलबी कोर्स का आफ्टर ग्रेजुएशन के बाद कर सकते इसके अलावा यदि आप 5 वर्ष इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं तो आपके बहुत सारे ऑप्शन है इसमें गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी दिल्ली है गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी से ही संबंधित कई प्राइवेट संस्थान भी हैं जो ba.llb एवं bba.llb कोर्स कराते हैं जिसमें प्रमुख हैं विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज दिल्ली एवं महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट इसके अलावा कई अन्य ऑप्शन भी आपके पास यदि आप दिल्ली से एलएलबी करना चाहते हैं.
यदि आप दिल्ली एनसीआर के प्राइवेट संस्थानों से एलएलबी करना चाहते हैं तो उसमें बहुत सारे ऑप्शन आपके पास है जिसमें प्रमुख G D गोयंका यूनिवर्सिटी गुरुग्राम सुशांत यूनिवर्सिटी गुरुग्राम K.R. मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत इसके अलावा भी कई और कहीं और प्राइवेट संस्थान एम यूनिवर्सिटी दिल्ली सीआर में जहां से आप  Law कोर्स कर

#Law #LLB #Courses #Colleges #Universities #Institutions 

No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission