UPTET की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई, उन हजारों छात्रों का क्या दोष है? जो ईमानदारी के साथ तैयारी कर रहे थे और कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर भी इस परीक्षा के लिए दूर-दूर से यात्रा कर परीक्षा देने हैं

UPTET की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण आज रद्द हो गई है.    उन सैकड़ों छात्रों का क्या दोष है, जो पूरी मेहनत के और लगन के साथ तैयारी कर रहे थे और दूरदराज के क्षेत्रों से यात्रा कर कर इस परीक्षा को देने आए थे. कोरोना काल की इस महामारी में भी जो अपनी जान जोखिम में डालकर परीक्षा के लिए आए थे अब उन्हें दोबारा से तैयारी करनी पड़ेगी, आखिर कौन इसका दोषी है? 

 इस तरह के शिक्षा माफिया या पेपर लीक माफिया जो अक्सर इस तरह का काम करते आए हैं अगर वह पकड़ में ना आए तो यह काम इसी तरह चलता रहता है, आखिर हमारे शिक्षा तंत्र में या हमारी व्यवस्था में कहां पर कमी रह जाती इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो जाती कौन इसका दोषी है क्या सरकार सिर्फ इतना कह देने से कि इस पर कार्रवाई होगी या कोई समिति बनाकर अपना पल्ला झाड़ उन हजारों बेरोजगार छात्रों का क्या होगा? जो बार-बार परीक्षा के चक्कर में दरबदर भटकते उनकी उनकी उम्र बार-बार परीक्षा देते में, इंटरव्यू देने में ही निकल जाती है, फिर आखिरकार वो ओवर एज हो जाते इन सब की जिम्मेवारी कौन लेगा क्या सरकार का यह प्रमुख दायित्व नहीं है कि यह घटनाएं बार-बार ना हो.

#UPTET #paperleak #exam #cs #ma2020 #missionadmission2020




No comments:

Post a Comment

Delhi NCR School Admission 2025-26

Delhi NCR School Admission 2025-26

Labels

Blog Archive

(मिशन एडमिशन पोर्टल ) : Gateway of Admission