इस तरह के शिक्षा माफिया या पेपर लीक माफिया जो अक्सर इस तरह का काम करते आए हैं अगर वह पकड़ में ना आए तो यह काम इसी तरह चलता रहता है, आखिर हमारे शिक्षा तंत्र में या हमारी व्यवस्था में कहां पर कमी रह जाती इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो जाती कौन इसका दोषी है क्या सरकार सिर्फ इतना कह देने से कि इस पर कार्रवाई होगी या कोई समिति बनाकर अपना पल्ला झाड़ उन हजारों बेरोजगार छात्रों का क्या होगा? जो बार-बार परीक्षा के चक्कर में दरबदर भटकते उनकी उनकी उम्र बार-बार परीक्षा देते में, इंटरव्यू देने में ही निकल जाती है, फिर आखिरकार वो ओवर एज हो जाते इन सब की जिम्मेवारी कौन लेगा क्या सरकार का यह प्रमुख दायित्व नहीं है कि यह घटनाएं बार-बार ना हो.
#UPTET #paperleak #exam #cs #ma2020 #missionadmission2020
No comments:
Post a Comment